पुलिस अधीक्षक
श्याम त्रिपाठी
गोण्डा। पुलिस के द्धारा झोला छाप डॉक्टर की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए लाये युवक की पिटाई करने से मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में रोष व्याप्त हो गया। नवाबगंज थाना क्षेत्र में मांझा राठ गांव के निवासी देव नारायण यादव पुत्र राम बचन यादव को देर शाम को एक झोला छाप डॉक्टर की हत्या के मामले में नवाबगंज थाना की पुलिस ने बुलाया था।
पूछ ताछ के दौरान ही पिटाई से मौत हो गई। मृतक के पिता रामवचन यादव ने बताया कि उस का पुत्र नवाबगंज पावर हाउस में संविदा के पद पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत था।
बीते दिनों एक झोला छाप डॉक्टर की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। उसी के मामले में नवाब गंज की पुलिस ने उस को बुलाया था। मृतक के पिता राम वचन ने बताया कि दिन में पुलिस ने उस को फोन किया।
पुलिस के फोन करने पर दुर्गा गंज मांझा के प्रधान राधेश्याम यादव और खुद अपने लड़के को नवाबगंज थाने पर साथ मे ले गए।
इस के बाद वहाँ से पुलिस ने कहा कि पूछ ताछ करने के उस को छोड़ देंगे। इस के बाद वहाँ से चले गए।
मृतक के पिता राम वचन ने बताया कि पुलिस ने फोन किया कि उस के लड़के की तबियत खराब हो गई है। जिला अस्पताल ले कर जा रहे थे। काफी देर तक जिला अस्पताल नही लाये। देर रात्रि को जिला अस्पताल लाये तो डॉक्टर ने उस को मृत्यु घोषित कर दिया।
इस को लेकर परिजनो ने जमकर हंगामा काटा।
मर्चरी में नही बन्द करने दे रहे थे,बॉडी
मृतक देव नारायण यादव के शव को उस के पिता राम वचन यादव , प्रधान राधेश्याम सहित अन्य परिजन जिला अस्पताल में पुलिस शव को मर्चरी में बन्द करने लगे तो परिजन शव को मर्चरी में नही बन्द करने दे रहे थे। परिजनो की मांग थी कि एस पी आये। तब बन्द किया जाएगा। इस को लेकर परिजनों ने काफी हंगामा काटा
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ