रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। पितृ विसर्जन के मौके पर करनैलगंज के सरयू घाट पर करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान दान कर पितरों को नमन करते हुए विसर्जित किया।
रविवार को सरयू घाट पर सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा होने लगा। गांव देहात से लोग ट्रैक्टर ट्राली, ऑटो, साइकिल, मोटरसाइकिल से सरयू घाट पहुंचने लगे और भोर से ही सरयू घाट पर स्नान का दौर शुरू हो गया।
करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान किया और अपने पितरों को नमन करते हुए पूजन अर्चन व दान किया। यह सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा।
सरयू घाट पर मेले का नजारा था पूरी तरह से सरयू घाट के आसपास का मैदान खचाखच भरा हुआ था। दूरदराज से आई तमाम दुकानें लगी थी।
लोग खरीदारी भी कर रहे थे वही सरयू पुल के दोनों तरफ स्थित घाटों पर शाम तक हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। सरयू घाट पर श्रद्धालुओं के लिए कोई भी सुविधा पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की गई थी।
नदी के भीतर केवल बैरिकेडिंग करके मेले को संपन्न करा लिया गया। यहां तक कि इतने बड़े मेले में पुलिस का एक भी कर्मचारी दिन में 9 बजे तक दिखाई नहीं दिया। भगवान भरोसे मेला संपन्न हो गया।
मेले के मद्देनजर सरयू पुल एवं आसपास घंटों तक वाहनों का जाम लगा रहा। मगर पुलिस को जाम की भनक तक नहीं लगी और मेला संपन्न कराने के लिए पुलिस की तैनाती ही नहीं की गई।
सूचना मिलने के बाद उप जिलाधिकारी हीरालाल सरयू घाट पहुंचे और घाट पर करीब 1 घंटे तक बैठकर शांतिपूर्ण मेला संपन्न कराया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ