रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत अकबरपुर के एक बुजुर्ग जो बाजार से घर वापस लौट रहे थे की रास्ते घात लगाये बैठे दबंगो ने दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया ।
हल्ला गुहार होने पर गाँव के लोग दौड़े तो बुजुर्ग की जान बची, गम्भीर रूप से घायल बुजुर्ग ने थाने पर तहरीर दी जिसमे मारपीट व गाली गलौज का मामला पंजीकृत किया गया है।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत अकबरपुर के मजरा मंसापुरवा निवासी पीड़ित बुजुर्ग रेवती रमन पुत्र केशरीदत्त पाण्डेय ने थाने पर दी तहरीर में आरोप लगाया कि हम रामपुर टेगरहा बाजार गये थे ।
जहाँ से घर वापस आते समय रास्ते में गाँव के ही दबंग़ जो घात लगाकर बैठे हुए थे पकड़ कर लाठी डन्डे से मारना शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए हल्ला गुहार की तो गाँव के लोग दौड़े ,तब जाकर जान बची।
वही दबंगो ने जाते जाते पूरे परिवार को जानसे मारने की धमकी देते हुए अबैध असलहे से फायर भी किया, थाने पर तहरीर दी जिस पर मारपीट गालीगलौज का मामला पंजीकृत किया गया है ।जबकि शरीर पर गम्भीर चोट है हाथ व पैर में फैक्चर भी है।
क्या कहते है जिम्मेदार
थानाध्यक्ष तरबगंज मनोज पाठक ने बताया की दोनो तरफ से मारपीट हुई है शिकायत पर मामला पंजीकृत कर जाँच की जा रही है अगर डाक्टरी रिर्पोट में फैक्चर निकला है तो धारा बढ़ाई जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ