पं. श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के लिदेहना ग्रंट व नगवा गांव मे आयोजित पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पूर्व समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने शामिल होकर दी पुष्पांजलि पंडित जी के काम समाज के लिए अनुकरणीय युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत बताया ।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी समाज के अग्रदूत के रुप मे काम करने के लिए जाने जाते है उन्होंने देश व समाज के लिए जो त्याग और बलिदान दिया वह अनुकरणीय है ।
युवाओ को उनके काम से प्रेरणा लेनी होगी उक्त बात योगी सरकार मे पूर्व समाज कल्याण मंत्री व मनकापुर से मौजूदा विधायक रमापति शास्त्री ने लिदेहना ग्रंट गांव मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर शामिल कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित कर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए बताया वह नगवा गांव मे भी पहुँच कर लोगों को पंडित जी के बताये गये काम और आदर्श पर चलने के लिए कहा लिदेहना ग्रंट गांव मे लोगों की मौजूदगी मे मन की बात सुना तथा लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार के काम योजनाओं को बताया।
इस मौके पर लोकतंत्र सेनानी जनार्दन प्रसाद तिवारी व विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे गौरव सिंह लिदेहना ग्रंट प्रधान अनुकंपा चौहान गैलन ग्रंट प्रधान पंचमराम आलोक तिवारी, अखिलेश त्रिपाठी रतन देव तिवारी पिंकू शुक्ल इलियास पंकज तिवारी, रवि श्रीवास्तव, विजय उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ