आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।भीरा क्षेत्र के मटहिया निवासी एक सिख युवक ने विद्युत विभाग के एक एसडीओ पर जाति सूचक शब्दों व गालियां देने का आरोप लगाया है।
उच्चाधिकारियों को भेजे गए पत्र में मटैहिया गांव ईश्वर सिंह पुत्र दिलीप सिंह ने कहा है कि भीरा हाइडिल में वह अपने बिल को लेकर पहुंचे थे ।
तो जहां जेई ने मीटर की सही रीडिंग निकलवा दी और आनलाइन संशोधन के लिए पलिया एसडीओ के पास भेजा था।
बताया कि वह 10 सितंबर को पलिया कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि द्वितीय शनिवार का अवकाश है, इस पर अन्य लोगों के साथ एसडीओ के आवास पर पहुंचे।
जहां काफी देर बाद एसडीओ आए तो उनको समस्या बताई। इस पर वह भड़क गए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए सुबह-सुबह मुंह उठाकर आने की बात कहने लगे।
मामले में एसडीओ पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस दौरान दिलीप सिंह, सुखवीर सिंह आदि के हस्ताक्षर भी पत्र में हैं।
वही इस बाबत एसडीओ पलिया से उनका पक्ष जानने के लिए दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल नॉट रिचबल रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ