Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर:पदोन्नति पाकर राजस्व निरीक्षक बने लेखपालों के सम्मान में सह रात्रि भोज एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन



दिनेश कुमार 

गोण्डा। बुधवार रात को मनकापुर एसडीएम आकाश सिंह व तहसीलदार पैगाम हैदर की अगुवाई में लेखपाल से पदोन्नति पाकर राजस्व निरीक्षक बने लोगों के सम्मान में एक सम्मान समारोह, सह रात्रि भोज का आयोजन किया गया।


  कार्यक्रम की अध्यक्षता लेखपाल संघ की अध्यक्ष स्नेहलता विश्वकर्मा ने किया।


 कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि एसडीएम आकाश सिंह व विशिष्ठ अतिथि तहसीलदार पैगाम हैदर के साथ केक काटकर ,गुलाल ,अबीर उडाकर खुशी जाहिर की गयी।


इसके बाद लेखपाल से पदोन्नत हुए रमोराम शुक्ल,गिरीश श्रीवास्तव,ज्ञान प्रकाश मिश्र,सत्यदेव मिश्र,हनुमान प्रसाद,मोहम्मद अकलीम,हनुमान पान्डेय आदि लोगों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। 


कार्यक्रम में आये अतिथियों,सभी राजस्व कर्मियों, बार एसोशिएसन के अध्यक्ष राम शंकर मिश्र ने सहभोज में भोजन ग्रहण करके मिष्ठान खाकर मुंह भी मीठा किये।


देर रात तक चलता रहा कार्यक्रमः

रात लगभग आठ बजे से कार्यक्रम की शुरूवात हुई जो देर रात तक चलती रही। गाजे बाजे का भी इंतजाम किया गया था। 


नाजिर सुरेन्द्र की देखरेख में सब कार्यक्रम सुचारू रूप से हो गया। 


इस मौके पर पेशकार रामदास, राम जन्म वर्मा,राजेश पान्डेय,राजस्व निरीक्षक परशुराम सिंह,प्रदीप मिश्र व लेखपाल प्रेम शंकर,राम पूजन,संगीता गौड,प्रिस मौर्य,अजय भारती, लल्लन प्रसाद,पुरूषोत्म सिंह आदि तमाम लेखपाव मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे