Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नंदिनी नगर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 30 पहलवानो का हुआ चयन,अब राजधानी में दिखाएंगे अपना जौहर



 श्याम त्रिपाठी 

नवाबगंज (गोंडा)  नंदिनी नगर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में उप्र अंडर 17 बालक बालिका वर्ग के पहलवानो का चयन पुरा हुआ।


चयनित सभी30  पहलवानो को अगामी 22 सितंबर से देश की राजधानी दिल्ली मे आयोजित प्रतियोगिता मे जौहर दिखाने का मौका मिला है ।


इस चयन मे नंदिनी नगर महाविद्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम के 5 पहेलवान भी चयन हुआ है इन के साथ सभी पहेलवानो के प्रदर्शन पर खेलप्रमियो की निगाहे होगी ।


यह सभी पहेलवान प्रदेश की अगुवाई करेंगे उक्त जानकारी कुश्ती कोच प्रेमचंद यादव ने दिया है।


जैसा कि मालूम है कि भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को नंदिनी नगर महाविद्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर 17 बालक बालिका पहेलवानो को चयन ट्रायल पर हाथ मिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया था चयन ट्रायल पर भाग लेने वाले सभी पहेलवानो मे से तीस पहेलवानो का देर शाम चयन पुरा हुआ। 


जिसमे बालिका फ्रीस्टाइल मे दस बालक फ्रीस्टाइल व ग्रीको रोमन दस दस पहेलवानो का चयन हुआ है ।

इस टुर्नामेंट मे भाग लेने के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम के बालक ग्रीकों रोमन मे दो तथा फ्रीस्टाइल मे तीन कुल मिलाकर 5 स्थानीय बालको का चयन हुआ है ।


प्रदेश की अगुवाई करने वाले पहलवानो मे बालक वर्ग ग्रीकों रोमन मे 45 किग्रा मे प्रिंस गोरखपुर, 48 किग्रा मे प्रियांशू पांडेय नंदिनी नगर महाविद्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम 51 किग्रा मे रतन बनारस, 55 किग्रा मे हरिओम गोरखपुर, 60 किग्रा मे मुकुल नंदिनी नगर महाविद्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम, 65 किग्रा मे मनीष वाराणसी, 71 किग्रा मे धीरज शंकर जौनपुर, 80 किग्रा रीतिक बागपत, 92 किग्रा मे शिवम मऊ, 110 किग्रा मे बिशु बलियान मुजफ्फरनगर तथा बालक फ्रीस्टाइल वर्ग मे 51 किग्रा मे राहुल नंदिनी नगर महाविद्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम, 45 किग्रा मे अभिषेक नंदिनी नगर महाविद्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम, 48 किग्रा मे अभिषेक यादव गोरखपुर, 51 राहुल नंदिनी नगर महाविद्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम, 55 किग्रा मे सौरभ मेरठ, 60 किग्रा मे शिवाजी यादव वाराणसी,71 किग्रा मे अश्विनी गाजीपुर 80 किग्रा मे सौरभ गोरखपुर, 92 किग्रा मे आशीष प्रयागराज 110 किग्रा मे उत्तम राना बागपत तथा बालिका वर्ग फ्रीस्टाइल मे 40 किग्रा मे सपना मिर्जापुर, 43 किग्रा मे गुंजा यादव,44 किग्रा मे अंकिता गोरखपुर, 49 किग्रा वंदना अयोध्या,53 किग्रा मे अंजली गाजियाबाद, 57 किग्रा मे काजल हाथरस,61 किग्रा मे लीजा मेरठ, 65 कशिश यादव वाराणसी, 69 किग्रा कीर्ती बागपत, 73 किग्रा रुही शर्मा गौतमबुद्ध नगर  का चयन हुआ ।


चयनित पहेलवानो को जीत की शुभकामनाएं राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने दिया सभी को खेल भावना से खेल मे अनुशासन बनाये रखकर खेलने की नसीहत भी दिया।


 इस मौके पर ट्रायल से बाहर हुए पहेलवानो को आगे की तैयारी को कमर कस लेकर अधिक लग्न व मेहनत से काम करने का मंत्र दिया ।


इस मौके पर शारिरिक व्यायाम शिक्षक सुधीर यादव महिला कुश्ती कोच श्याम बुड़की सहित तमाम पहेलवान व लोग मौजूद रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे