रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। मिशन शक्ति अभियान के तहत "लड़ना होगा खुद के अधिकारों के लिए, खुद को आत्मनिर्भर बनाना होगा, सफ़र में मुसीबतें तो होंगी बहुत,पर सर उठा कर चलते चले जाना होगा" के तहत महिलाओं को जागरूक करने का अभियान चलाया गया।
जागरूकता जरूरी है अपराध को कम करने के लिए विषय पर मिशन के सिपाही अभय प्रताप ने महिलाओं को कविता की पंक्तियां सुनाई।
शान हो,सम्मान हो, स्वाभिमान हो, हर तरफ नारी की पहचान हो। शिक्षा भी सुरक्षा भी, महत्वकांक्षी योजना मिशन शक्ति अभियान जिसके अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन प्राप्ति के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों जैसे-छेड़छाड़/शोषण, दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध, एसिड अटैक, सोशल मीडिया के माध्यम से उत्पीड़न, इत्यादि) की रोकथाम व बच्चों को विद्यालय न भेजने वाले अभिभावकों से संपर्क स्थापित कर उन्हें बच्चों के भविष्य एवं शिक्षा के दृष्टिगत जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कोतवाली करनैलगंज की मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा करूआ के गोनई गोसाईं पुरवा में मिशन शक्ति अभियान पाठशाला में महिलाओं, बालिकाओं से संवाद स्थापित किया गया।
इस दौरान महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य के संदर्भ में अवगत कराया गया। उन्हें खुद के अधिकारों को जानने व अपने अधिकारों के लिए लड़ने हेतु सजग किया गया तथा सुरक्षा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों जैसे- यूपी आपातकालीन सेवा-112, विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया गया।
साथ ही इस तकनीकी भरी दुनिया में हो रहे साइबर अपराधों के विषय में अवगत कराया गया व साइबर अपराध की सुरक्षा के दृष्टिगत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के संदर्भ में विशेष रूप से जानकारी दी गई।
इस मौके पर आरक्षी अभय प्रताप यादव,महिला आरक्षी अनुपम मिश्रा व महिला आरक्षी गोल्डी मिश्रा तथा गांव के बहुत से लोग मौजूद रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ