रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। मंडल स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कन्हैयालाल इंटर कालेज के खिलाड़ी अव्वल रहे। खिलाड़ियों ने चारों जिलों में प्रथम स्थान हासिल किया है।
मंडल स्तरीय माध्यमिक विद्यालयीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने मंडल के चारों जिले के खिलाड़ियों को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दुर्गाप्रसाद मौर्य ने बताया कि सोमवार को एमवाई उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला जिला बलरामपुर में मंडल स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई।
जिसमें कन्हैया लाल इंटर कॉलेज ने 19 और 14 आयु वर्ग के दोनों वालीबॉल प्रतियोगिता में बहराइच, श्रावस्ती व बलरामपुर के खिलाड़ियों को पराजित कर पूरे मंडल में प्रथम स्थान हांसिल किया।
खिलाड़ियों की सफलता पर कॉलेज में खुशी का माहौल है। टीम के कोच डॉ.आरडी सिंह, वरिष्ठ पीटीआई अमरनाथ चौबे व पीटीआई विनय कुमार गौतम, राकेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने यह सफलता हांसिल की है।
वहीं प्रधानाचार्य डीपी मौर्य ने विजेता टीम सहित प्रशिक्षकों को बधाई देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ