रवि दुबे
प्रतापगढ़ में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने व अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना हथिगवां के उ0नि0 रमिल कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान थाना स्थानीय के धारा 394, 411 भादंवि में वांछित अभियुक्त नीरज यादव उर्फ साचा पुत्र अवधेश बहादुर सिंह निवासी कटरा बिहरिया थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ को गिरफ्तार करने का दवा पुलिस कर रही है। तथा गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि मैं व मेरे तीन अन्य साथी हिमांशु यादव, अनूप यादव व ननका यादव उर्फ राम सिंह मिलकर मोटर साइकिल से घूम-घूमकर सूनासान जगहों पर आने-जाने वाले राहगीरों से लूटपाट करते हैं एवं बड़े शहरों से ओला बुक करके लाते हैं व सूनसान जगह पर पैसा, मोबाइल फोन आदि लूट लेते हैं।
दिनांक 23.08.2022 को हम लोग प्रयागराज से ओला टैक्सी बुक करके लाए थे और बरना रेलवे क्रासिंग से आगे मजार के पास ओला ड्राइवर से पैसे व मोबाइल की लूट की थी। (इस संबंध में थाना हथिगवां पर धारा 394 भादंवि का अभियोग पंजीकृत है।)
मेरे तीनों साथियों को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है, इसीलिए मैं कहीं बाहर भागने की फिराक में था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ