गौरव तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। साथी अधिवक्ताओं पर हमलों के मामलो मे पुलिस द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारियां न होने से गुरूवार को भी यहां वकीलों का पारा चढ़ा दिखा।
लालगंज तहसील परिसर में एकत्रित हुए अधिवक्ताओं ने घंटो एसडीएम कोर्ट के सामने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कार्यवाही की मांग को लेकर संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर वकीलों ने पुलिसिया लापरवाही पर जमकर गुस्से का इजहार किया।
तहसील के अधिवक्ता एवं पूरे इच्छाराम निवासी जय नारायण यादव तथा भोजपुर निवासी अधिवक्ता राजीव तिवारी के ऊपर जानलेवा हमले को लेकर पुलिस मंे एफआईआर दर्ज है।
अधिवक्ताओं मे इस बात का गुस्सा है कि लालगंज कोतवाली पुलिस ने अधिवक्ता जय नारायण यादव के खिलाफ विपक्षी की एफआईआर पर उन्हें जेल भेज दिया।
जबकि अधिवक्ता पक्ष की ओर से भी विपक्षियों के खिलाफ हत्या के प्रयास जैसी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है। लालगंज कोतवाली पुलिस एक तरफा कार्रवार्इ्र करते हुए विपक्षियों पर लगाम नही कस रही है।
वहीं सांगीपुर थाना क्षेत्र के अधिवक्ता राजीव तिवारी के घर पर चढ़कर आरोपियो द्वारा जानलेवा हमला किया गया।
सांगीपुर पुलिस पर भी वकीलों का आरोप है कि वह आरोपितों की धरपकड़ करने में लापरवाह बनी हुई है। अध्यक्ष अनिल महेश व महामंत्री शेष तिवारी ने गुरूवार को प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि कार्रवाई न होने पर वकील विरोध प्रदर्शन तेज करेगें।
वकीलों की नारेबाजी सुन एसडीएम सौम्य मिश्र पहुंचे और ज्ञापन लेकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उपाध्यक्ष बीके तिवारी, संतोष पाण्डेय, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, देवीप्रसाद मिश्र, अजय शुक्ल गुडडू, टीपी यादव, संदीप सिंह, विपिन शुक्ल, रामलगन यादव, विनय शुक्ल, दीपेन्द्र तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, केके शुक्ल, शिव नारायण शुक्ल, अश्विनी पाण्डेय, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, अजय मिश्र, धीरेन्द्र मिश्र, रामलखन शर्मा, दिनेश सिंह, आशुतोष मिश्र आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ