विनोद कुमार
प्रतापगढ़। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद खुली प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या इण्टर कालेज गड़वारा में आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ सह प्रबन्धक ओंकारनाथ शुक्ल द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में अभय सिंह प्रथम, 800 मीटर दौड़ में अतुल उपाध्याय प्रथम, कुश्ती में सृष्टि शुक्ला प्रथम, शिवानी गौतम द्वितीय, कबड्डी में शिशु मंदिर गड़वारा विजेता एवं जनता टेक्निकल हाईस्कूल उपविजेता रही।
कबड्डी बालक में बेहड़ा टीम विजेता शुक्लपुर उपविजेता, बालीबॉल प्रतियोगिता में जगेशरगंज विजेता सरायदली उपविजेता रही।
प्रतियोगिता के आयोजन में निर्णायक की भूमिका ऋतुराज सिंह, आदेश शुक्ला, प्रीति पाण्डेय, सृष्टि तिवारी, आजाद एवं शेषमणि तिवारी प्रधानाचार्य शिशु मन्दिर गड़वारा, जय बहादुर सिंह जनता टेक्निकल हाईस्कूल प्रधानाचार्य लोहंगपुर की रही।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0 अधिकारी केशव कुमार सिंह, पीआरडी ब्लाक कमांडर राधेश्याम तिवारी सहित रमाशंकर वर्मा, अमर बहादुर वर्मा, अनीता देवी, परितोष पाण्डेय, अवधेश ओझा आदि सभी उपस्थित रहे।
यह जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी अरूण कुमार सिंह द्वारा दी गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ