गौरव तिवारी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां जूनियर बार एशोसिएशन (पुरातन) प्रतापगढ़ के पूर्व महामंत्री जय प्रकाश मिश्र जे०पी० एडवोकेट ने आगामी बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद हेतु कुंडा तहसील के अधिवक्ताओं से जनसम्पर्क करते हुए कहा कि 01सितम्बर 2022 से बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी सीoओoपी० का नवीनीकरण होना है पिछले वर्ष 2018 सी०ओ०पी० के लिए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से 100 रुपये शुल्क लिया गया था,
एकिंतु नवीनीकरण के समय बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने बेतहासा शुल्क वृद्धि करके 500 रुपये कर दिया गया है जिससे तत्काल शुल्क वृद्धि वापस लिया जाये,
क्योंकि कोविड19 के चलते प्रदेश के अधिवक्ता 3 वर्षो से जूझ रहे है ऐसी स्थिति में शुल्क तत्काल वापस हो सी०ओ०पी० नवीनीकरण में शुल्क वृद्धि वापस लेने के लिए अध्यक्ष/सचिव से सीघ्र ही मुलाकात करके मांग की जाएगी।
जनसम्पर्क अभियान के दौरान हरिओम मिश्रा,बृजेन्द्र मणि तिवारी,दिनेश सिंह,अशोक पाण्डेय,संजय पाण्डेय,प्यारे लाल यादव,प्रमोद ओझा,इंद्र नारायण पाण्डेय,राघवेंद्र सिंह,विजय कांत मिश्रा,राजेश उपाध्याय,प्रवीण चतुर्वेदी तहसील में जनसम्पर्क के उपरांत सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओ से जनसम्पर्क करके बार काउंसिल ऑफ यू०पी० के लिये समर्थन मांगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ