सलमान असलम
बहराइच: नगर पालिका परिषद, के परिसर में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे शिविर के दूसरे दिन आमंत्रित अतिथियों के रूप में वामा सारथी परिवार , बहराइच की अध्यक्षा श्रीमती प्राची चौधरी ,, भाजपा महिला मोर्चा की ज़िला महामंत्री श्रीमति डॉ ज्योति सिंह , समाज सेविका चरणजीत कौर ,सीमा सैनी ,, तथा श्रीमति अंजलि जैन आदि उपस्थित हुए।
डॉक्टर्स की टीम में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता मेहता, मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ गर्वित मल्होत्रा, नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ एम नदीम खान, ज़िला अस्पताल से डॉ जफर हुसैन, डॉ मकबूल अहमद जाफरी, योग एवं एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ सत्यम सिंह एवं दीप नारायण पाल, शिक्षा स्वास्थ्य आधिकारी आफाक अहमद,, फार्मासिस्ट बंशी लाल, LT धर्मेद्र जी उपस्थित रहे।
संस्थान की ओर से अध्यक्ष जसवीर सिंह, प्रबंध जगदीश केशरी, उपाध्यक्ष ऋचा श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्रद्धा पांडे , उपाध्यक्ष गर्वित मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष बृजेंद्र पांडे, सचिव गौरव शर्मा, संयोजक , पंकज कुमार, शिवम सिंह, आई टी संयोजक स्पर्श शुक्ला तथा, सदस्यो में शिवम् कुमार,, वर्तिका सिंह ,स्वीक्षा जैन, समीक्षा जैन, आदित्य त्रिपाठी, शिवम कुमार, सचिन कुमार, अंकित वाल्मीकि, विभा श्री गुप्ता,, शुभांजली अग्रवाल,, सौरभ पाण्डेय,, मौजूद रहे।
अतिथियों में प्राची चौधरी जी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान ने सफाई कर्मियों जैसे वर्ग के लिए इस शिविर का आयोजन किया है जिस वर्ग के लिए आमतौर पर समाज में कभी कोई चर्चा भी नहीं करता है, अन्य विषयों की कल्पना करना ही बेमानी है, हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि उपेक्षित, निर्बल , असहाय वर्ग के उत्थान के लिए विविधता पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन सदैव कराना चाहिए,
डॉ ज्योति सिंह ने कहा कि आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती के शुभ अवसर पर इस प्रकार के शिविर को आयोजित करने का महत्व और भी बढ़ गया है,, क्योंकि दीन दयाल जी का चिंतन समाज के अंतिम व्यक्ति तक के लिए था और मानव मूल्यों के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नवाचार व्यवहार की परंपरा की आवश्यकता है, क्योंकि किसी भी समाज को स्वर्णिम बनाने के लिए सबसे उपेक्षित और निर्बल समुदाय का सर्वांगीण विकास ही उसका शुभारंभ है।
आज के भारतीय समाज स्थिति में इस तरह के आयोजन की आवश्यकता प्रदेश के हर जनपद एवम हर क्षेत्र के लिए आवश्यक है,, नगर पालिका परिषद की ओर से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रेहान आढ़ती, अधिशासी अधिकारी बाल मुकुंद मिश्रा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अवनीश दुबे, ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक गौतम मिश्रा,कार्यालय प्रबंधक महेंद्र वर्मा एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे,,
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ