बीपी त्रिपाठी
गोण्डा।नवयुवक गणेश पूजा समिति हथियागढ़ पंडाल में गुरुवार व शुक्रवार की रात जागरण का आयोजन किया गया।
जागरण ग्रुप की ओर से आए कलाकारों ने विभिन्न झांकियों सहित देवी गीत गाकर व ईश्वर की मनमोहक झांकियां पूरी रात श्रोताओं को भक्ति सागर में डुबोये रखा।
आरती पूजन के साथ गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।रात्रि जागरण समापन में नवदुर्गा माता के दर्शन पाकर भक्तो ने माता के मनमोहक भक्ति गीत - प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी तो चुनरी के रंग लाली हमार मइया के आदि भजन व गीत प्रस्तुत किया।
इसके साथ ही राधा कृष्ण,बजरंगबली, नवदुर्गा माता और शंकर पार्वती की आकर्षक झांकी प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
इस मौके पर समिति अध्यक्ष शुभम कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता-सोनू मोदनवाल,उपाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता-भोला गुप्ता,सहयोग-मनीष पांडेय प्रधान प्रतिनिधि हथियागढ़- अरविंद शर्मा प्रधान हथियागढ़,व्यवस्थापक अनूप शुक्ला- रमेश सोनी, प्रज्ज्वल गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा बभनजोत ,फार्मासिस्ट अभिषेक सोनी व समस्त ग्राम वासियों सहित हथियागढ़ प्रशासनिक चौकी इंचार्ज अरुण गौतम के निर्देशानुसार हथियागढ़ दीवान एवं आरक्षी मुनीब चौहान व समस्त पुलिस बल उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ