बीपी त्रिपाठी
इटियाथोक (गोंडा) 3 सितम्बर। विद्यालय में मिड डे मील को लेकर विवाद हो गया जो काफी देर तक शिद्वाको में तू तू मैं मैं चलता रहा। उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बाद मामला शांत हुआ।
मामला शिक्षा क्षेत्र इटियाथोक ग्राम पंचायत बेलवा बहुता में स्थित प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील को लेकर विवाद उस समय खड़ा हो गया जब बच्चों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा था।
बताया जा रहा है कि एमडीएम की व्यवस्था शिक्षा मित्र सुरेश चंद्र मिश्र, सहायक अध्यापक सुरेश कुमार द्वारा चलाया जा रहा है।
शनिवार को बच्चों को सब्जी चावल, सोयाबीन दिया जाना था, जब भोजन में सामग्री कम पाई गई तो प्रधानाध्यापक मनोज दीक्षित शिक्षा मित्र व सहयोगी सहायक अध्यापक पर भड़क गए और फटकार लगा डाली।
दोनों अध्यापकों ने उक्त प्रधानाध्यापक को खरी-खोटी सुनाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।
विवाद देख आसपास के दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को दी तब जाकर मामला पूरी तरह शांत हुआ।
प्रधानाध्यापक मनोज दीक्षित ने बताया कि हमारे यहां 96 बच्चे लिखित रूप से मौजूद हैं जिसमें 56 उपस्थित हैं।
शिक्षा मित्र द्वारा सब्जी बनवाने के लिए डेढ़ किलो आलू मंगवाए गए हैं जिसमें 56 बच्चे कैसे भोजन करेंगे जिसको लेकर जब मेरे द्वारा उक्त अध्यापक को कहा गया तो वह झगड़ा करने पर उतारू हो गया जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ