गौरव तिवारी
प्रतापगढ़ :पुलिस ने गैगेस्टर एक्ट के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है।
पुलिस मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार की रात्रि में समय लगभग 01.20 बजे थाना हथिगवां पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र हथिगवां के बछन्दामऊ से सुनियावां की तरफ मजरा छिछिलिया पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर / लूट के अभियोगों में वांछित, थाना हथिगवां का टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर व 25000/- रूपये का इनामिया आरोपी ननका यादव उर्फ राम सिंह को गिरफ्तार किया गया।
मुठभेड़ के दौरान प्रतापगढ़ जनपद के थाना हथिगवां अंतर्गत बिहरिया गांव निवासी ननका यादव उर्फ राम सिंह पुत्र श्रीकृष्ण यादव द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई । जवाबी फायरिंग मे आरोपी के बायें पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है।
पुलिस द्वारा घायल आरोपी को उपचार हेतु तत्काल सीएचसी कुंडा ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे एसआरएन हॉस्पिटल जनपद प्रयागराज रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी लंका यादव उर्फ राम सिंह पर जनपद गैर जनपद में अलग-अलग डेढ़ दर्जन मुकदमा गंभीर अपराधों में पंजीकृत है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ