रमाकांत पांडे
खबर प्रतापगढ़ से है जहां बाजार से घर लौट रहे छात्र पर आधा दर्जन गैर समुदाय के युवकों ने घर के समीप प्राथमिक विद्यालय के पास जानलेवा हमला कर दिया।
शोर मचाने पर चचेरा भाई व उसकी माँ दौड़ी तो दबंगो ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। घटना कंधई थाना क्षेत्र के गोलापुर गांव की है।
बताते है कि उक्त गांव निवासी प्यारेलाल का बेटा रिशु 17 इण्टरमीडिएट का छात्र है। रविवार की सुबह वह स्थानीय बाजार गया था।
वहाँ से लौटते समय घर के समीप प्राथमिक विद्यालय के पास आधा दर्जन गैर समुदाय के युवकों ने जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
शोर मचाने पर उसकी माँ उर्मिला पत्नी प्यारे लाल व चचेरा भाई सूरज दौड़े तो उन्हें भी मारापीटा। जानकारी पर गांव के अन्य लोग भी दौड़े तो हमलावर फायरिंग करते धमकी देते हुए भाग निकले।
आनन फानन सभी को इलाज के लिए सीएचसी बेलखरनाथ लाया गया। जहाँ डाक्टरो ने रिशु की हालत नाजुक देख राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की तहरीर थाने में दी गयी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ