विनोद कुमार
खबर प्रतापगढ़ से है जहां क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक दल मुखर हुआ तथा किसान यूनियन के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक मुख्यालय सन्डवाचंद्रिका पर धरना प्रदर्शन करते हुए किसानों की समस्याओं के निदान के लिए आठ सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को दिया।
किसान यूनियन ने ज्ञापन में कहा है कि छुट्टा जानवर से निजात दिलाने के लिए उन्हें गौशाला में शिफ्ट किया जाए ।
किसान यूनियन के पदाधिकारी राघवेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आठ सूत्रीय मांगों को खंड विकास अधिकारी के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया है ।
अगर शासन स्तर से कार्रवाई ना हुई तो भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता सड़क पर आने के लिए बाध्य होंगे।
धरना प्रदर्शन के बाद भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी खंड विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचे मौके पर खंड विकास अधिकारी अर्पणा सैनी ने पदाधिकारियों से ज्ञापन लिया और 8 सूत्रीय मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर राघवेंद्र प्रसाद सिंह, इंद्रजीत सिंह, सत्येंद्र बहादुर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश मिश्र सहित बड़ी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ