गौरव तिवारी
प्रतापगढ़ :थाना जीआरपी अनुभाग लखनऊ पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ मो0 मुश्ताक द्वारा ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी,लूट,जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया और वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ संजीव कुमार सिंन्हा के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा बीते 4 सितंबर 2022 को थाना जीआरपी रायबरेली के इनामिया 10,000 रू0 शातिर गैगेस्टर और लुटेरा इरफान पुत्र छोटे ग्राम लालपुर तहसील जसपुर थाना कुण्डा चरहा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड उम्र करीब 22 वर्ष को रोडबेज बस स्टैण्ड धामपुर के पास बने शौचालय के पास ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड से गिरफ्तार किया गया है।
तथा पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि चलती ट्रेन व ट्रेन के अन्दर यात्रियो के सामान(बैग आदि), मोबाइल,रूपयो आदि की चोरी/ लूट करते है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास: धारा 392/411 भादवि थाना जीआरपी रायबरेली, धारा 401 भादवि थाना जीआरपी रायबरेली, धारा 2/3 UP गैगस्टर एक्ट थाना जीआरपी रायबरेली
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ