Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:डॉक्टर सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने घुटने का किया सफल प्रत्यारोपण



वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां घुटनों कीअसहनीय पीड़ा और बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें घुटना प्रत्यारोपण कराने के लिए बड़े शहरों में भटकने की जरूरत नहीं है। 


क्योंकि अब यह सुविधा उन्हें उनके खुद के जिले के डाक्टर सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज में मिलेगी।यहां के हड्डी के डाक्टर सचिन कुमार ने घुटने का पहला प्रत्यारोपण आपरेशन किया है। 


जो सफल रहा। जिसमें उन्होंने अधेड़ महिला का बाएं पैर का घुटने बदला है। इस तरह की यह पहली सर्जरी थी। जो सफल बताई जा रही है। 


आपरेशन के बाद लोग डाक्टर सचिन को बधाई दें रहें हैं। आवास विकास की गायत्री देवी (52) घुटने की बीमारी से परेशान थी। 


उन्होंने मेडिकल कालेज के हड्डी के डाक्टर सचिन कुमार को दिखाया। बताया जाता है कि सचिन ने घुटना प्रत्यारोपण की बात कही। 


उन्होंने गायत्री के घुटने का आपरेशन किया। इस बारे में ऑर्थो डॉक्टर सचिन ने बताया कि यह अपने आप में बहुत बड़ी सर्जरी होती हैं।


अक्सर वृद्धावस्था में घुटनों में ओस्टियोआर्थराइटिस नाम की बीमारी हो जाती है जिससे घुटने काम करना बंद कर देते हैं जिस को ठीक करने के लिए घुटना प्रत्यारोपण की आवश्यकता होती है। 


गायत्री का घुटने का सफल प्रत्यारोपण रहा।इस बारे में मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डाक्टर आर्य देश दीपक का कहना है कि अभी तक इस तरह के ऑपरेशन बड़े शहरों जैसे दिल्ली या लखनऊ के बड़े अस्पतालों में हुआ करते थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे