रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। शिक्षक दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में लखनऊ के राज्य आयुष भवन में आयोजित सम्मान समारोह में जिले के योगाचार्य आदर्श मिश्र को महर्षि घेरण्ड योग रत्न सम्मान से नवाजा गया है।
अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश त्रिवेदी व राज्य निदेशक आयुष विस्तार ने रविवार को शिक्षक दिवस के मौके पर सयुंक्त रूप से योग प्रशिक्षक आदर्श मिश्रा को गोंडा जिले में योग को जन जन तक पहुंचाने के निमित्त महर्षि घेरण्ड सम्मान से सम्मानित किया।
इस अवसर पर केंद्रीय आयुष मंत्री के प्रतिनिधि हरिभवन लाल ओहलकर, पूर्णिमा सारस्वत, महादेव मेघलवार सहित तमाम तमाम प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
योगाचार्य के इस उपलब्धि पर डीएम उज्ज्वल कुमार, उपजिलाधिकारी हीरालाल, सीओ मुन्ना उपाध्याय सहित जिले तमाम अधिकारियों एंव शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ