गौरव तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। जिले के किठावर बाजार कल्यानपुर मौरहा निवासी एवं ब्राम्हण महासभा भारत उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी सोहगौरा को मध्य प्रदेश मे विप्र गौरव सम्मान मिलने से यहां लोगों ने खुशी जतायी है।
मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित श्यामला हिल्स मानस भवन में हुए कार्यक्रम में शिवशंकर तिवारी को विप्र गौरव सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं विधायक सीपी शर्मा तथा मैहर विधायक श्याम नारायण त्रिपाठी ने शिवशंकर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
यह जानकारी मिलने पर यहां लोगों मे प्रसन्नता देखी गयी। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, कुलभूषण शुक्ल, अखिलेश मिश्र, शिव नारायण शुक्ल, आचार्य आदित्य नारायण दुबे, आचार्य प्रताप नारायण मिश्र आदि ने सामाजिक कार्यो के क्षेत्र में योगदान के लिए शिवशंकर को मिले सम्मान को उपलब्धि करार दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ