रजनीश / ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर में अलग-अलग स्थानों पर गणपति बप्पा की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है और पूजन अर्चन भी शुरू हो गया है।
गणपति बप्पा के दर्शन के लिए भारी भीड़ भी उमड़ रही है।
करनैलगंज नगर के गुड़ाही बाजार व गांधीनगर में प्रतिमाओं की स्थापना हुई है। नगर में श्रीगणेश पूजा महोत्सव 5 सितंबर तक चलेगा।
यह आयोजन नगर के श्रीराम लीला भवन गुड़ाही बाजार व गांधीनगर में किया जा रहा है और प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
जिसमें बुधवार को मूर्ति स्थापना एवं पूजा प्रारंभ, श्रृंगार, आरती का कार्यक्रम हुआ। गुरुवार को श्री गणेश वंदना एवं सुंदरकांड हुआ।
शुक्रवार को भव्य संकीर्तन, शनिवार को भव्य जागरण लीलाधर नादान एंड पार्टी कानपुर की तरफ से और रविवार को संगीतमय भजन संध्या बरेली के कलाकारों द्वारा होगा। सोमवार को कन्या भोज के साथ-साथ भव्य शोभायात्रा के साथ प्रतिमा का विसर्जन सरयू नदी में किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ