निपुण भारत मिशन के तहत चल रहा शिक्षकों का प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के तीसरे दिन गणित विषय का हुआ प्रशिक्षण दो बैंच में चल रहा प्रशिक्षण
सुनील उपाध्याय
बस्ती के दुबौलिया में परिषदीय विद्यालयों में कक्षा तीन तक के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए निपुण भारत मिशन के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है।
बच्चों में पढ़ने लिखने और संख्या ज्ञान ग्रेड स्तर की अपेक्षित दक्षता प्राप्त ज्ञान के लिए आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका का चार दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन गणित विषय योजना पर जोर दिया गया।
प्रशिक्षण में एआरपी अनिल कुमार तिवारी, राघवेद्र प्रताप सिंह, रविशंकर यादव, धर्मेन्द्र कुमार, महेन्द्रलाल ने गणित विषयों को लेकर शिक्षण सम्बन्धी विभिन्न जानकारी दी गई।
गणित विषय में बच्चों में गणितीय सोच को विकसित करना। शिक्षकों को बेहत्तर शिक्षा देने के लिए तैयार किया जा रहा है। शिक्षक योजना बनाकर बच्चों को शिक्षा दे।
जिससे बच्चों को गणितीय अवधारणा विकसित हो सके और गणित विषय रुचिकर हो सके।
प्रशिक्षण में शैलेन्द्र सिंह, त्रिलोकी नाथ,हरीश मौर्य, राम शंकर मौर्य, आशा राम चौधरी, राजेश चौधरी, रमेश वर्मा, राज कुमार यादव, हिमांशु मिश्र, अर्जुन कुमार, महेन्द्र शर्मा सहित शिक्षक व शिक्षामित्र प्रशिक्षण में मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ