रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। ढाई लाख रुपए उधार देने के बाद अपना पैसा मांगने पर एक व्यक्ति को पैसे के एवज में गाली और धमकियां मिल रही हैं।
कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम कचना पुर निवासी पूर्व प्रधान फरियाद अहमद का कहना है कि 11 वर्ष पूर्व एक व्यक्ति को ढाई लाख रुपए ठेकेदारी करने के लिए उधार में दिए थे और लगातार तब से वह पैसा उनसे वापस मांगने के लिए दौड़ रहा है।
उसका कहना है कि इसकी शिकायत पुलिस में की गई तो पुलिस ने गलत रिपोर्ट लगाकर अधिकारियों को गुमराह किया। उसका आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट लगाया कि संभ्रांत व्यक्तियों के सामने मामले का समाधान किया गया।
मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है और वह जब पैसा मांगने के लिए जाता है तो उसे पैसा न देकर गालियां और धमकियां दी जाती हैं।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, एसडीएम और सीओ को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
मामले में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार का कहना है कि मामला जानकारी में नहीं है। इस संबंध में कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है प्रार्थना पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ