Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर: ब्रह्मलीन जगतगुरु संत स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती पर अभद्र टिप्पणी करना सपा जिला सचिव को पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज



गोण्डा:ब्रह्मलीन संत पर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर हिंदू संगठनों में उबाल आ गया है। 


भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य हिंदू संगठनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


समाजवादी पार्टी के जिला सचिव राजेश्वरी प्रसाद पटेल द्वारा जगतगुरु ब्रह्मलीन संत स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध में भाजपा नेता व अधिवक्ता आशुतोष मिश्रा, तथा किसान मोर्चा, भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मनकापुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत किए जाने की मांग किया था। 


जिस पर पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने संबंधी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। 


दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि समाजवादी पार्टी के जिला सचिव द्वारा सपा के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर एक टिप्पणी की गई है। जिससे हिंदू धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। 


शिकायती पत्र में कहा गया है कि जगतगुरु ब्रह्मलीन संत स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का करीब 3 दिनों पूर्व निधन हो गया था। जिसमें समस्त हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं जुड़ी है। उनके निधन से यह समाज दुखी है। 


जिसमें समाजवादी पार्टी के जिला सचिव राजेश्वरी प्रसाद पटेल द्वारा सपा के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर अमर्यादित व ओछी टिप्पणी किया है। जिससे समस्त हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई है। 


तथा उन्हें ठेस पहुंचा है। तहरीर देने वालों में आशुतोष मिश्रा सहित कई लोगों के हस्ताक्षर हैं। भाजपा नेता व अधिवक्ता आशुतोष मिश्रा ने बताया कि सपा के जिला सचिव द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने के साथ-साथ धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए ऐसी टिप्पणी किया गया है। 


जिसको लेकर हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है। 

इस संबंध में थानाध्यक्ष मनकापुर मनोज कुमार राय ने बताया कि संगठनों की तहरीर पर धारा 500 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है। 


धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा समाज में अशांति फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे