Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पलियाकलां:पत्नी पर भद्दे कमेंट पास करते हुए फौजी के साथ मारपीट,कोतवाली के चक्कर काट रहा फौजी, नहीं दर्ज हो सका मुकदमा



होटल में खाना खाते समय कुछ लोगों द्वारा फौजी की पत्नी के लिए पास किए गए थे भद्दे कमेंट।

 आनंद गुप्ता

पलियाकलां-खीरी।होटल में खाना खाते समय नशे में धुत कुछ दबंगों ने एक फौजी से उसकी धर्मपत्नी को लेकर भद्दे कमेंट किए।


जब फौजी ने विरोध किया तो वह मारपीट पर आमादा हो गए। 


फौजी का आरोप है कि दबंगों ने उसके सर पर ईट से प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया। पिछले दो दिनों से फौजी तहरीर लेकर कोतवाली के चक्कर काट रहा है लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। 


जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर फौजी में खासा रोष है।

पलिया कोतवाली क्षेत्र के गांव विश्नूपुर बबौरा निवासी गुरविंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह फौज में कार्यरत है। 


पीड़ित के मुताबिक वह छुट्टी लेकर इन दिनों घर आए हुए हैं। पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की रात वह पलिया की पुलिस चौकी के आगे स्थित एक होटल पर खाना खा रहा था। 


जहां पर उसका परिचित व्यक्ति भी बैठा हुआ था जो कि नशे में धुत था। पीड़ित के मुताबिक नशे में धुत युवक ने उसकी धर्मपत्नी को लेकर गलत कमेंट पास करने शुरू किए। 


पहले तो उसने विवाद से बचने के लिए उन्हें सुनकर अनसुना कर दिया लेकिन वह बार-बार उन शब्दों का प्रयोग करता रहा। 


पीड़ित ने बताया कि इस बीच युवक व उसके साथी उसके पास आ गए और हाथापाई पर उतारू हो गए। जब उसने भी बचाव किया तो धक्का लगने से एक युवक गिरकर घायल हो गया। 


इसी बीच उस पर किसी ने पीछे से ईंट से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 


पीड़ित के मुताबिक उसने मौके से ही डायल 112 को फोन किया लेकिन दबंगों की संख्या अधिक होने के चलते वह मौके से इधर-उधर हो गया। इस बीच आरोपी पक्ष घायल को लेकर कोतवाली पहुंचा जहां उसने फौजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। 


पीड़ित फौजी के मुताबिक पुलिस ने उसका पक्ष नहीं सुना ना ही उस पर हुए हमले पर ध्यान दिया। वह पिछले दो दिनों से तहरीर लेकर कोतवाली जा रहा है। 


लेकिन पुलिस उसका मुकदमा दर्ज नहीं कर रही। पीड़ित के अनुसार आरोपी लगातार उसे जानमाल की धमकी दे रहे हैं जिससे वह और उसका परिवार खासा दहशत में है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे