रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एक परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका के पति ने छत के पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
हालांकि पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। घटना नगर करनैलगंज के मोहल्ला कसगरान बालूगंज से जुड़ा है।
यहां थाना बबिना जिला झांसी निवासी कुलदीप अपनी शिक्षिका पत्नी रचना व बच्चों के साथ किराए के घर में रहते थे।
पत्नी शिक्षा क्षेत्र हलधरमऊ अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं।
शुक्रवार को दोपहर बाद अज्ञात कारणों से शिक्षिका के पति कुलदीप कमरे के पंखे से फांसी का फंदा बनाकर झूल गए। जिससे उसकी मौत हो गई।
जब पत्नी अपने रूम पर पहुंची तो पति को लटका देख वह चीखने चिल्लाने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नगर पुलिस चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने बताया कि मृतक कुलदीप अपनी पत्नी व बच्चों के साथ नगर करनैलगंज के मोहल्ला बालूगंज कसगरान में किराए के मकान में रह रहा था।
उसकी पत्नी शिक्षा क्षेत्र हलधरमऊ के प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है।
अज्ञात कारणों से कुलदीप ने कमरे के अंदर पंखे के सहारे फांसी लगा लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।
घटना के पीछे के कारणों का पता नही चल सका है। छानबीन की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ