रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट के मामले में पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया है।
मामला कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम पचमढ़ी का है जहां स्थित भारत पेट्रोल पंप के कर्मचारी कैलाश तिवारी निवासी ग्राम पतिसा ने कोतवाली में तहरीर देकर ग्राम मसौलिया निवासी गुड्डू सिंह, अहद उर्फ अनवर, सुमित कुमार, बाबू, पिंकू, वीरेंद्र सिंह के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।
जिसमें कहा गया है कि आरोपी एक राय होकर उसके पेट्रोल पंप पर पहुंचे और उसे मारने पीटने लगे। आसपास के लोगों ने उसे बचाया तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पुलिस ने धारा 147, 323, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ