दिनेश कुमार
गोण्डा।बोलोरो और मोटरसाइकिल में हुई भिड़ंत में महिला सहित एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मनकापुर -बभनान मुख्य मार्ग पर अमवा जंगल में मोड़ पर तेज गति से जा रही बोलोरो ने सामने से आ रही बाईक को ठोकर मार दी।
जिससे वाइक सवार मोहम्मद फैसल और उसकी भाभी आशियां निवासी हथियागढ़ घायल हो गयी। बोलेरो को चालक लेकर फरार हो गया।
मौके पर भाजपा नेता श्रवण कुमार शुक्ल एडवोकेट मसकनवां से कार्यकर्ता बैठक करके लौट रहे थे।
भाजपा नेता श्री शुक्ला ने घायलों की मदद के लिए 108 एंबूलेंस पर सूचना दी। एबूंलेश पर गंभीर रूप से घायलों को बैठवा कर रवाना हुए।
जिससे उनकी जान बच सकी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची मेडिकल टेक्नीशियन अजय कुमार पांडेय ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनकापुर पहुंचाया।
गंभीर हालत की दशा में घायल मो0 फैसल को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बाईक सवार अपनी भाभी को लेकर गोंडा से हथियागढ़ जा रहा था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ