विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा हुआ प्रतियोगिता का आयोजन
आनंद गुप्ता
पालिया कलां, लखीमपुर खीरी जिले के तराई में मौजदू विश्व विख्यात दुधवा नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व के वन रेंज सम्पूर्णानगर मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्षेत्र स्थित अमन चिल्ड्रेन पूर्व माध्यमिक विद्यालय मौरनिया गाँधी नगर में छात्र-छात्राओं व अध्यापक अध्यापिकाओं की मौजूदगी में वन रेंज के प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी शिव बाबु सरोज, रमेश बाबू वन दरोगा व अन्य आदि लोगों की मौजूदगी में विश्व गैंडा दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला व निबंध जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमे एक से बढ़कर एक बच्चों ने अपनी प्रतिभा का कला के माध्यम से दिखाया। इसके साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों के द्वारा विश्व गैंडा के अवसर पर वन्य जीव गैंडा के महत्व सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा अच्छा प्रतिभाग किया गया। छात्र छात्राओं को विश्व गैंडा दिवस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अवधेश कुमार मौर्य, प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार प्रजापति, एक अखबार के पत्रकार बब्बलू गुप्ता, शिक्षकगण एवं छात्र छात्राओं व अशोक कुमार, वन रक्षक शमशेर सिंह, वन रक्षक भूपेन्द्र कुमार, वन रक्षक सुनिल कुमार, एस0टी0पी0एफ0 जवान, अशोक कुमार, संतोष कुमार, वाहन चालक विक्रम शर्मा, राहुल कुमार, एवं अन्य वनकर्मी उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ