रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एक ही रात में एक ही गांव में अज्ञात चोरों ने 3 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें लाखों रुपए के जेवरात, नगदी, कपड़े व आधा दर्जन एंडरायड मोबाइल आदि चोरी कर ले गए।
घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना कोतवाली करनैलगंज के अंतर्गत ग्राम पिपरी के मजरा बदले पुरवा की है।
जहां मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने राम कुमार दुबे के घर में घुसकर नगदी, जेवर, 4 मोबाइल, कपड़े आदि लाखों रुपए का सामान पर हाथ फेर दिया।
वही चोरों ने सुखदेव के घर से एक मोबाइल चोरी की। वहीं दीपक तिवारी के घर में छत के रास्ते घर में घुसकर एक एंड्राइड मोबाइल व नगदी चोरी कर ले गये।
इस घटना में करीब तीन लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने तीनों लोगों की तरफ से एक ही तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ