आलोक शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। नवरात्र के तीसरे दिन मन्दिरों तथा दुर्गा पाण्डालों में शक्ति स्वरूपा मां चन्द्रघण्टा की विधिविधान से उपासना का सुर गुंजायमान हुआ।
पाण्डालों मे सुबह से ही देवी भक्त मां चंद्रघण्टा के समक्ष फूल तथा नारियल के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर आराधना मे दिखे। मंदिरों मे भी दुर्गा मां का चंद्रघण्टा के स्वरूप मंे आकर्षक श्रृंगार भक्तों को मंत्रमुग्ध किये दिखा।
वहीं मंगलवार की शाम नगर में लगे पाण्डालों मे आरती पूजन में श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा दिखा। पुराने शिव मंदिर के समीप नगर के पुरातन दुर्गा पाण्डाल पर भक्तों के साथ अधिवक्ताओं के समूह ने भी मां दुर्गे की भव्य आरती उतारी।
श्री दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में आरती पूजन के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। समिति के संरक्षक जयकौशल, राजा शुक्ल, सभासद सोनू शुक्ल, यजमान चंदन कौशल, अध्यक्ष मोहित कौशल, बब्लू पटवा आदि ने विशेष आरती पूजन का प्रबंधन किया।
समाजसेवी अंजनी कौशल की अगुवाई में मां की भव्य आरती के बीच मगन श्रद्धालु महिलाओं के भी सुर मिलते दिखे। वहीं सांगीपुर वार्ड मे स्थित मां चतुर्भुज देवी मंदिर पर भी आरती में श्रद्धालुओं का तांता दिखा।
पूरे हरिकिशुन के राजेन्द्र नगर तिराहे के समीप लगे पाण्डाल में आरती संध्या में चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी भी शामिल हुए। मनीपुर दीवानी वार्ड में ग्राम देवी मंदिर में मां दुर्गा के आरती पूजन आचार्य प्रभाकर नाथ शुक्ल के संयोजन मे हुआ।
इनहन भवानी धाम में बुधवार को भी नवरात्र के मेले मे महिला आध्यात्मिक संगीत का कार्यक्रम मनोहारी दिखा। यहां व्यवस्था प्रबंधन में आचार्य राजेश मिश्र सहयोगियों के साथ जुटे दिखे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ