राजू शुक्ला
मनकापुर(गोण्डा) उपजिलाधिकारी आकाश सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय तलवार के नेतृत्व तहसीलदार पैगाम हैदर ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सरकारी भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहवाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया।
मनकापुर क्षेत्र के गोहन्ना गांव सभा के मजरा अब्दुल पुरवा में नवीन परती के खाते की भूमि पर काफी दिनों से अतिक्रमण था।
जिसका मामला मोहम्मद मुस्ताक बनाम गांव सभा न्यायालय तहसीलदार के यहां चल रहा था। जिसमें अतिक्रमण कारी को अवैध कब्जा हटाने की नोटिस जारी की गयी थी।
लेकिन अतिक्रमण कारी स्वयअतिक्रमण नहीं हटा रहा था। सरकारी भूमि पर बगल से पक्का पिलर ईंट का लगा कर ऊपर से टीन का छाजन करके भूसा रख लिया था।
जिसमें राजस्व व पुलिस टीम नायब तहसीलदार अमित यादव ,राजस्व निरीक्षक परशुराम सिंह,लेखपाल प्रेमशंकर आर्य,यसआई वीरबल के साथ अतिक्रमण हटवाने गये थे।
गांव में टीम के पहुंचते ही अतिक्रमणकारी उग्र होने लगे। जेसीबी के आगे रोजन अली लेट गया। इसकी सूचना टीम के अधिकारियों ने अपने उच्चाधिकारियों को दिया और आनन-फानन कुछ ही समय में आकाश सिंह,तहसीलदार पैगाम हैदर,सीओ संजय तलवार व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। इसके बाद गांव पुलिस छावनी में दब्दील हो गया।
एसडीएम के कडे रूख पर बुलडोजर चल गया और देखते ही देखते सरकारी भूमि खाली करा दिया गया। गांव में अफरातफरी मच गयी।
जिधर देखो उधर पुलिस के जवान,महिला सिपाही, राजस्व के लोग दिख रहे थे।वही उपजिलाधिकारी आकाश सिह ने कहा कि अवैद्य रुप से कब्जा अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ