पं श्याम त्रिपाठी/ रामदयाल शुक्ला
नवाबगंज (गोंडा ) नवाबगंज क्षेत्र के गौरिया गांव सभा में संचालित कृष्णा कान्वेंट पब्लिक स्कूल की वाहन बच्चों को विद्यालय से घर छोड़ने जा रही थी।
अचानक ब्रेक फेल होने से सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई जिससे बस में सवार बच्चे घायल हो गए व शिक्षिका बेहोश हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वाहन में बच्चों की संख्या ज्यादा होने के चलते बच्चे चुटहिल हुए हैं, कॉन्वेंट स्कूलों में बच्चों को ले जाने ले जाने के लिए अनफिट/ डग्गामार वाहनों को लगाकर बच्चों को ले जाने लाने का काम किया जा रहा है।
लोग कानून को ताक पर रखकर काम किए जाने से नौनिहालों का भविष्य खतरे में बना रहता है ।
इस घटना की बाबत कृष्णा कान्वेंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य महेश मौर्या से जब बात की गई तो उन्होंने घटना होना तो स्वीकार किया है पर किसी बच्चे की चोटिल होने की जानकारी मांगने पर अनभिज्ञता जताई है।
स्थानीय लोगों की माने दिन के करीब 2:00 बजे के आसपास विद्यालय से बच्चों को छोड़ने के लिए वाहन बच्चों को लेकर निकली विद्यालय से कुछ ही दूरी पर पहुंची थी अचानक एक तेज आवाज के साथ सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई।
जब तक कुछ लोग समझ पाते तो सड़क के किनारे पेड़ में टकराकर खड़ी वाहन दिखा जिसमे बच्चे व शिक्षिका चिल्लाते दिखे स्थानीय लोगों ने पहुंचकर बच्चे व शिक्षिका को बाहर निकाला।
जिसमें 1 बच्चे के सर से खून बह रहा था और शिक्षिका दहशत के मारे मौके पर ही बेहोश हो गई स्थानीय लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला तथा शिक्षिका को तख्त पर लिटाया ।
वाहन चला रहे ड्राइवर संजय ने बताया गाड़ी का ब्रेक फेल होने से बच्चों के बचाने के चक्कर में पेड़ से टकरा गई है ।
इसकी सूचना प्रधानाचार्य महोदय को दे दी गई है, घटना मे तीन बच्चे घायल व शिक्षिका बेहोश है, कुल 15 बच्चे सवार थे,सरकार को कॉन्वेंट स्कूलों के द्वारा बच्चों को प्राइवेट वाहनो में खोज कर ले जाने की मनाही के बावजूद कॉन्वेंट स्कूलों के प्रबंधक प्रधानाचार्य की मनमानी के चलते यह घटना हुई है।
फिलहाल इस घटना की चारों तरफ चर्चा हो रही है वही प्रधानाचार्य महोदय की मानी इस दुर्घटना में कोई भी नहीं हुआ है। कानवेंट स्कूलों पर शिक्षा अधिकारियों को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ