दिनेश कुमार
गोण्डा: एक अदद मृत्य प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्रामीण महीनों से ब्लाक के चक्कर लगा रहे हैं।लेकिन उनकी समास्या का निदान ब्लाक में तैनात सचिवों द्वारा, खंड विकास अधिकारी नहीं कर रहे है।
ग्राम पंचायत दतौली में तैनात सचिव दिनेश निषाद इस कदर लापरवाह है कि जनता की समास्या का कोई ध्यान नहीं दे रहें। गांव के विकास में बाधक बन रहे हैं।
दतौली में तैनात सचिव के बारे में लोगों का कहना है कि लोगों को बार बार दौडा रहे हैं। एक मृत्य प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए लोग सचिव से मिलते हैं तो रटारटाया जबाब मिलता है कि अभी आईडी पासवर्ड नही मिला है।
यक्ष प्रश्न है कि आखिर आईडी पासवर्ड लेना क्या सचिव की जिम्मेदारी नहीं है। सरकार जहां सब कुछ आनलाइन करने के लिए काम कर रही है वही ऐसे सचिव सरकार की ई-गवर्नेश प्रणाली को पलीता लगा रहे।
इस संबन्ध में सचिव से बात करने की कोशिश की गयी तो उनकी मोबाइल बंद मिली। वही ग्राम प्रधान दतौली के परिजन सीके पाठक से बात हुई तो बताये कि अभी सचिव कुछ माह पहले इस गांव में तैनात हुए है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ