रमेश कुमार मिश्र..
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के बेलसर बाजार में पुराने मुकदमे में सुलहनामा को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गयी ।
जिससे एक पक्ष से पिता पुत्र घायल हो गये जिन्हे जिलास्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी शिकायत थाने पर की है।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के बेलसर बाजार निवासी दयाराम पाण्डेय पुत्र देवीप्रसाद पाण्डेय ने थाने पर की शिकायत में आरोप लगाया कि पुराने मुकदमे को लेकर विपक्षीगण नन्कुने,गुड्डू, रन्जू व संतोष पुत्रगण रामबहादुर निवासी उपरोक्त सुलहनामा के लिए दबाव बना रहे थे ।
सुलह ना करने पर सभी लोग एकत्रित होकर 09/09/2022को सुबह 5बजे गालीगलौज देते हुए घर पर आगये और हाथ लात व लाठी डन्डो से मारने लगे छुड़ाने दौड़े बेटे अनिल को भी मारापीटा जिससे गम्भीर चोटे आई है।
पिता पुत्र जिलास्पताल में भर्ती है शिकायत के बाद भी थाने पर कोई सुनवाई नही हुई है दरोगाजी आये और देखकर चले गये।
कोई कार्यवाही नही की जबकि बिपक्षीगण बराबर गालीगलौज करते हुए जानमाल की धमकी देते है और कोई सुनवाई नही हो रही है तभी से अस्पताल में ही दवा करवा रहा हूँ।
क्या कहते है जिम्मेदार.
थानाध्यक्ष तरबगंज मनोज पाठक ने बताया की मारपीट हुई थी शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जाँच करवाई जा रही है दो लोगो को गिरप्तार कर शान्ति भंग में चालान किया गया है अगर डाक्टरी रिर्पोट में गम्भीर चोट पाई जाती है तो धारा बढ़ा दी जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ