Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:आधा दर्जन आरोपियों पर फायरिंग व दहशत का आरोप, दो बाइकें जलकर हुई खाक



एक पक्ष की ओर से आधा दर्जन के खिलाफ दी गई तहरीर, गोली से घायल पीडित का जारी है इलाज

 गौरव तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली लालगंज के विरसिंहपुर गांव में फायरिंग तथा तोडफोड की घटना से दहशत का माहौल बन गया। 


फायरिंग में एक युवक को पैर मे गोली लग गयी। वहीं हमलावरों की दो बाइकें भी आग के हवाले हो उठी। गोलीबारी की दिनदहाडे घटना की जानकारी होते ही लालगंज पुलिस के होश फाख्ता हो उठे।


आननफानन मे सीओ तथा अतिरिक्त सीओ के साथ लालगंज तथा संग्रामगढ़ व रानीगंज कैथौला की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि आरोपियो मे से पुलिस के हत्थे एक भी नहीं चढ़ सका। 

लालगंज कोतवाली के विरसिंहपुर जंगल गांव निवासी बृजेन्द्र कुमार तिवारी उर्फ सोनू तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि गुरूवार को दिन मे तीन बजे उसके घर पर तीन बाइकों से आधा दर्जन लोग अवैध असलहे के साथ आ धमके। 


आरोपियों पडोसी गांव बीजूमऊ के चंद्रबली मिश्र के पुत्र अभिषेक मिश्र तथा पडोसी जिले रायबरेली के सलोन थाना के करहिया बाजार निवासी मनीष ओझा पुत्र बब्लू ओझा व सरैंया सलोन निवासी शिवम मिश्र पुत्र युगुल मिश्र तथा लालगंज कोतवाली के बाबा का पुरवा निवासी दिनेशमणि तिवारी पुत्र तीर्थराज तिवारी व चौबे का पुरवा लालगंज निवासी मोहनलाल चतुर्वेदी के पुत्र वीरेन्द्र व एक अज्ञात आरोपी ने दरवाजे पर पहुंचकर गालीगलौज शुरू कर दी। 


आरोप है कि आरोपी अभिषेक मिश्र ने पीडित के ऊपर पिस्टल से जानलेवा फायर झोंक दिया। फायरिंग मे पीडित के पैर मे गोली लग गयी। 


गंभीर रूप से चुटहिल पीडित जान बचाने के लिए घर मे घुस रहा था तो आरोपियो ने घर के अंदर भी उसका पीछा किया। हालांकि पीडित ने दरवाजा बंद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। 


आरोप है कि अवैध असलहे से लैस आरोपियो ने पीडित के घर पर जमकर फायरिंग करते हुए दहशत का माहौल बनाया। 


इस बीच फायरिंग तथा शोर शराबा सुनकर गांव के लोग भी एकत्रित हो गये। इस पर आरोपी अपनी दो बाइकें छोडकर फरार हो गये। सूत्रों के मुताबिक गुस्साए ग्रामीणों ने बाइक को तोडकर आग के हवाले कर दिया। 


इधर फायरिंग की सूचना मिलते ही इंचार्ज एसओ राजेश कुमार तथा सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर व अतिरिक्त सीओ अमरनाथ गुप्ता भी भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। 


घटनास्थल पर स्थिति भांपकर सीओ के निर्देश पर संग्रामगढ़ पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने गोली लगने से घायल बृजेन्द्र तिवारी को इलाज के लिए लालगंज ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया है। 


हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस को एक भी आरोपी नही मिल सका। हालांकि पुलिस पूछताछ के लिए आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति को हिरासत मे लेकर कोतवाली ले आयी है। 


दिनदहाडे कोतवाली क्षेत्र मे गोलीबारी की घटना से जिला पुलिस प्रशासन भी सकते मे आ गया। दूसरे पक्ष की ओर से समाचार भेजे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं सौपी गयी है। 


घायल पक्ष रामपुर संग्रामगढ़ के पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख से जुड़ा हुआ बताया जाता है। वहीं दूसरा पक्ष बीजूमऊ गांव के पूर्व प्रधान से जुड़ा हुआ है। 


बतादें अभी पिछले रविवार को ही लालगंज कोतवाली के पूरे इच्छाराम गांव मे भी जमकर ईट पत्थर चलने के साथ फायरिंग की घटना घटित हुई थी। 


इंचार्ज एसओ राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे