गोण्डा:बभनजोत ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत केशव नगर ग्रांट में स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाने में ग्राम प्रधान व सचिव पीछे नहीं हैं।
यहां बने सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है।जिससे ग्रामीण खुले में शौच करने को विवश हैं।
सरकार ने खुले में शौच से मुक्त के लिए ग्राम पंचायत में घर-घर शौचालय के साथ एक सामुदायिक शौचालय के निर्माण की व्यवस्था की, जिससे लोगों को खुले में शौच के लिए ना जाना पड़े, लेकिन विकासखंड बभनजोत के ग्राम पंचायत केशव नगर ग्रांट में लाखों की लागत से बनाए गए सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है।
सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे ग्राम प्रधान व सचिव, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को शौच के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस सामुदायिक शौचालय का लाभ किसी को भी नहीं मिल पा रहा है।
ग्राम पंचायत केशव नगर ग्रांट में सामुदायिक शौचालय हैंडओवर होने के बाद भी ताला लटक रहा है। इससे यह साफ साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाने में ब्लॉक के आला अधिकारी भी शामिल हैं ।
प्रशासनिक अमलो की लापरवाही के चलते शौचालय के निर्माण होने के बाद भी ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, निर्माण होने के बाद शौचालय में ताला लटक रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ