सलमान असलम
बहराइच बार एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी के लिये हो रहे चुनाव में अध्यक्ष पद पर जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता गया प्रसाद मिश्रा 242 मतों के भारी अंतर से विजयी हुवे।
अध्यक्ष पद पर होने वाले चुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में थे
जिसमें गया प्रसाद मिश्रा को 597 मत प्राप्त हुवे मदन गोपाल त्रिपाठी 355 मत और श्रवण कुमार निगम ने 229 मत प्राप्त किया।
14 मत अवैध रहे।
निवार्चन अधिकारी एलड़र कमेटी के चेयरमैन शिवनाथ सिंह एडवोकेट ने अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को मिले मतों की जानकारी देते हुवे 2022-23 हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता गया प्रसाद मिश्रा को निर्वाचित घोषित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ