गोण्डा:श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित ने जानकारी देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों व निराश्रित अनाथ बच्चों को नवोदय विद्यालय के समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से बनाए जा रहे हैं,
अटल आवासीय विद्यालय सिसवा मनकापुर का स्थलीय निरीक्षण सचिव बीओसी बोर्ड सुश्री निशा व मुख्य विकास अधिकारी गोंडा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
वहीं निरीक्षण के दौरान सचिव सुश्री निशा ने कार्यदायी संस्था व कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं कि आगामी सत्र से कक्षाएं प्रारंभ होनी है अतः गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण किया जाय, मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अटल आवास विद्यालय सीबीएसई पैटर्न से संचालित होगा, तथा सीबीएसई एफीलिएशन के लिए सभी मानकों का पूरा होना आवश्यक है इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर सचिव बीओसी बोर्ड व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अटल आवासीय विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ