गौरव तिवारी
प्रतापगढ़ के थाना लीलापुर के उ0नि0 रमेश कुमार यादव मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के साहबगंज बाजार 1इण्डिया एटीएम के पास से 03 व्यक्तियों 01. आदित्य शुक्ला पुत्र राकेश शुक्ला 02. रोहित शुक्ला पुत्र सुरेश शुक्ला नि0गण बड़ा का पुरवा विक्रमपुर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ 03. विपिन पाण्डेय पुत्र संतोष पाण्डेय नि0 खजूरनी थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को विभिन्न बैंको के 14 अदद एटीएम कार्ड, के साथ गिरफ्तार किया गया ।
इस संबंध में थाना लीलापुर में धारा 411, 413, 419, 420 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।तथा गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग सीधे-साधे लोगों को झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड बदल लेते हैं व उनका कोड जानकर फर्जी तरीके से एटीएम से पैसा निकाल लेते हैं।
हम ऐसे एटीएम बूथ को देखते हैं जहां गार्ड न हो व पैसा निकालने वालों की भीड़ रहती हो, फिर वहां ऐसे लोगों को निशाना बनाता हूॅ जो देखने में सीधे-साधे या ग्रामीण परिवेश के लगते हैं ऐसे लोगों के बगल में खड़े होकर बहाने से उनका एटीएम कार्ड लेकर अपने पास लिए एटीएम कार्ड से बदलकर उनका पिन जानकर दूसरे एटीएम मशीन से पैसा निकाल लेते हैं।
आरोपी रोहित शुक्ला थाना अन्तू, कोहड़ौर से व विपिन पाण्डेय थाना कोतवाली नगर, रानीगज से जेल चुका है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ