Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हरे पेड़ों को नहीं बचाया गया तो धरती से जीवन समाप्त हो जाएगा:अजय क्रांतिकारी



कालाकांकर ब्लॉक सभागार में दो दिवसीय जल जांच प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ,सभी ने लिया जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प।


वेदव्यास त्रिपाठी 

 खबर प्रतापगढ़ से है जहां राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ उ.प्र. के निर्देश एवं जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डॉ नितिन बंसल के आदेश पर आयोजित जल जीवन मिशन के तहत आरना संस्था द्वारा कालाकांकर ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समूह की महिलाओं में से चयनित ग्राम जल समितियों की महिलाओं का दो दिवसीय जल की गुणवत्ता जांच प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जाने-माने पर्यावरणविद् एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण लगातार भूजल स्तर घट रहा है।


अल्पवर्षण और बढ़ते प्रदूषण के कारण धरती पर जल,वायु और भोजन तीनों पर संकट खड़ा हो रहा है।उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल के लिए पौधरोपण के साथ ही हरे पेड़ो को कटने से बचाना और भूजल की बर्बादी को रोकना होगा। 


अगर इसमें देरी हुई तो धरती से जीवन समाप्त हो जाएगा।उन्होंने सभी को जलवायु परिवर्तन एवं जल संकट की समस्या से मुक्ति के लिए हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया।


इस दौरान प्रशिक्षक रमेश सिंह ने सभी प्रतिभागियों को फ्लोराइड,आयरन ओर आर्सेनिक सहित अन्य अशुद्धियों की जांच करते हुए सभी महिलाओं को जल की गुणवत्ता परखने हेतु प्रशिक्षित किया।


कार्यक्रम में जिला नोडल अतुल सिंह, सुनील कुमार,प्रवीण कुमार सिंह,सत्येन्द्र तिवारी, अमरेन्द्र सिंह, राजेश चंद्र मिश्रा, सचिन पांडेय,सर्वेश त्रिपाठी, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे