Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बच्चा चोरी जैसी अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : कोतवाल संपूर्णानगर

 


 संपूर्णानगर कोतवाल हनुमंत लाल तिवारी ने ग्रामीणों के साथ की बैठक।

आनंद गुप्ता 

सम्पूर्णानगर-खीरी।बच्चा चोरी जैसी इन दिनों चल रही अफवाहों को लेकर संपूर्णानगर कोतवाल ने गांव गांव जाकर बैठक की। 


बैठक के दौरान पुलिस ने बताया कि बच्चा चोरी जैसा कोई गैंग नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी बच्चा चोरी जैसी अफवाह को फैलाता हुआ पाया गया तो पुलिस उस पर सख्त कार्रवाई करेगी। 


उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।


क्षेत्र में इन दिनों बच्चा चोरी जैसी अफवाहों को लगातार फैलाने का कार्य किया जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व पलिया शहर में भी किसी ने बच्चा उठाने की अफवाह को इस कदर फैला दिया कि पुलिस के हाथ पांव फूल गए। 


अफवाहों पर विराम लगाया जा सके इसको लेकर संपूर्णानगर कोतवाल हनुमंत लाल तिवारी लगातार गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए उन्हें बच्चा चोरी जैसे किसी भी गैंग के ना होने की जानकारी दे रहे हैं। 


इसी क्रम में मंगलवार को करीब आधा दर्जन गांव में पहुंचकर कोतवाल हनुमंत लाल तिवारी ने ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए उन्हें बच्चा चोरी जैसे किसी भी गैंग के ना होने की जानकारी दी।


 उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति उक्त अफवाह को फैलाता हुआ पाया गया तो उस पर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 


उन्होंने मौजूद सभी ग्रामीणों से शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पुलिस 24 घंटे उनकी सहायता के लिए तत्पर है। 


अगर किसी को भी किसी प्रकार की दिक्कत हो तो वह तुरंत उनके नंबर पर फोन कर जानकारी दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे