सुनील उपाध्याय
बस्ती: क्राइम जंक्शन केक खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। खबर को संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी के शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
पीड़ित के शिकायत पर क्राइम जंक्शन ने रविवार दोपहर दुबौलिया थाना क्षेत्र से वृद्ध के गायब होने की भाई ने की शिकायत के शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था।
खबर को संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शूरू कर दी है।
बता दें कि दुबौलिया थाना क्षेत्र के भरपुरा निवासी कमला प्रसाद चौधरी ने अपने भाई हरिराम के अपहरण होने की भी बात कही थी। उन्होंने बताया है कि मेरे भाई के पास सिर्फ एक लड़की है और मैं उनका खाना-पीना दवा इलाज करवा कर अपने साथ रखता हूं, गुरुवार की सुबह मेरे भाई को मेरे विपक्षी द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं और फोन पर धमकी दे रहे हैं कि हम आपके भाई की सारी संपत्ति को लिखवा लेंगे जो करना है कर लीजिए जिसकी सूचना उक्त थाने पर मैंने दी है।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष दुबौलिया को टेलीफोन से संपर्क किया गया तो थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले मे अपहरण का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ