आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।मझगई पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ छापामार अभियान चलाया। छापामार अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है।
रविवार को पलिया कोतवाली की मझगई चौकी क्षेत्र में आबकारी टीम ने चौकी इंचार्ज अजीत कुमार के साथ कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया।
अभियान के दौरान टीम ने नौगवां, बबौरा व विशनुपुर आदि गांवों में
अभियान चलाया।
इस दौरान संयुक्त टीम ने नदी नालों के साथ खेतों में छापा मारकर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। कच्ची शराब के खिलाफ संयुक्त टीम के द्वारा की गई कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ