रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एक छह वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार एवं लेखपाल ने जांच कर थाना परसपुर पुलिस के माध्यम से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नायब तहसीलदार अनीश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम त्यौरासी के मजरा पंडित पुरवा निवासी राजेश कुमार मिश्रा का 6 वर्षीय पुत्र साहिल खेलते खेलते तालाब की तरफ चला गया और तालाब में गिरने से वह डूब गया।
जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर परसपुर थाने की पुलिस बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा लेखपाल रमेश कुमार वर्मा के जरिए रिपोर्ट तैयार करा कर उप जिलाधिकारी को भेजी जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ