रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। रोड के किनारे वाहन चेकिंग कर रहे एक दरोगा ने बाइक चालक से कहा कि हेलमेट उतारो गाड़ी के पेपर चेक कराओ।
बाइक सवार ने हेलमेट न उतार कर बाइक के सारे पेपर कम्प्लीट होने की बात कहकर पेपर दिखाया तो दरोगा जी भड़क गए।
उन्होंने तेज स्पीड में वाहन चलाना दर्शाकर तीन हजार का चालान ठोंक दिया। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम कूरी रामसहाय पुरवा निवासी अनूप कुमार मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को ऑनलाइन तहरीर दिया है।
जिसमे कहा गया है कि बीते 28 अगस्त को कजरी तीज मेले को लेकर गोंडा लखनऊ मार्ग स्थित बरगदी मोड़ के पास पुलिस ने बैरियर लगाकर करनैलगंज मार्ग को बंद कर दिया था।
बैरियर पर कोतवाली करनैलगंज में तैनात एक उपनिरिक्षक मौजूद थे। आरोप है कि शाम करीब 7 बजे वह भँभुआ की तरफ से आया और चचरी मार्ग पर अपने घर जाने के लिये मुड़ा ही था कि दरोगा ने उसे रोंक लिया।
उसने बाइक के सारे कागजात दिखा दिए फिर भी दरोगा ने उसका फोटो खींचकर कुछ अधूरा व तेज रफ्तार होना दिखाकर 3000 रुपये का चालान कर दिया।
जिसे अन्याय व पावर का दुरुपयोग करना बताते हुये प्रकरण की जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
एएसआई धीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोप निराधार है जो कागज उनके पास नही थे उसी पर चालान किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ