Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धौरहरा के तीनों ब्लाकों से 30 टीचर किये जायेंगे सम्मानित,शिक्षकों में ख़ुशी का माहौल

 


जिला स्तरीय सम्मान मिलने पर बधाइयों का लगा तांता

कमलेश

धौरहरा लखीमपुरखीरी: शिक्षक दिवस के अवसर पर धौरहरा क्षेत्र की तीन ब्लॉकों के 30 शिक्षक/शिक्षिकाओं को जिले पर सम्मानित किया जायेगा । 


यह पुरस्कार आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को दिया जा रहा है। जिसको लेकर ईसानगर,धौरहरा व रमियाबेहड़ ब्लॉक के शिक्षकों ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए सम्मान के लिए चयनित शिक्षको को बधाई दी है।


आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले धौरहरा तहसील के ब्लॉक ईसानगर,रमियाबेहड़ व धौरहरा ब्लॉक के 30 स्कूलों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को जिला मुख्यालय पर सम्मानित किया जाएगा।


 इस सम्मान के लिए चयनित होने पर समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं ने खुशी व्यक्त कर विद्यालयों में अन्य कार्यों को बेहतर करने की भी बात कही है।


चयन होने पर बधाईयों का लगा तांता

ईसानगर,धौरहरा व रामियाबेहड़ ब्लॉक के 30 शिक्षकों का जिला मुख्यालय पर सम्मानित करने के लिए हुए चयन पर शिक्षा विभाग सहित उनके निजी संबंधियों की लगातार बधाइयों का तांता लगा है। उन्होंने पुरस्कार के लिए चयन होने पर अपने ब्लॉक समेत तहसील का भी मान बढ़ाया है।


तहसील धौरहरा के स्कूलों से यह होंगे सम्मानित होंगे जिसमें ईसानगर ब्लॉक से 


प्रदीप वर्मा ( उप्रा0वि0 लाखुन) , 

देशराज पाल (कम्पोजिट विद्यालय नारिबेहड़), 

अम्बिता वर्मा (कम्पोजिट विद्यालय महरिया)

चंद्रमोहन श्रीवास्तव (कम्पोजिट विद्यालय जसवंतनगर) 

सुनील कुमार वर्मा  (प्राथमिक विद्यालय लौकाही ईसानगर)

निखत अजरा (उच्च प्राथमिक कन्या पाठशाला )

कमल कुमार मिश्रा (कम्पोजिट स्कूल रायपुर)

राजेश कुमार यादव (कम्पोजिट स्कूल दरिगापुर)

सचेन्द्र गुप्ता (उच्च प्राथमिक स्कूल हसनपुर कटौली)

विनय कुमार वर्मा (कम्पोजिट स्कूल सिरसी)


धौरहरा ब्लॉक से


शिवबचन राम (कम्पोजिट स्कूल सरसवां)

विपिन गुप्ता (पीएस फूलपुर)

अरुण कुमार कनौजिया (पीएस पंडितपुरवा-2)

प्रवीण कुमार (कम्पोजिट स्कूल धौरहरा)

समरपाल (प्राथमिक स्कूल भौवापुर खुर्द)

जितेंद्र कुमार (कम्पोजिट स्कूल बंहौरी)

संदीप कुमार (प्राथमिक स्कूल स्वर्गलोक)

सीमा देवी (कम्पोजिट स्कूल लालजी पुरवा)

कुलदीप कुमार (कम्पोजिट स्कूल बसंतापुर)

दिनेश वर्मा (कम्पोजिट स्कूल महादेव)


रमियाबेहड़ ब्लॉक से


रामलखन (उ.प्रा.वि.दरेरी)

धीरेन्द्र कुमार (कम्पोजिट स्कूल रमुआपुर)

योगेश वर्मा (नकहिया)

रामप्रताप मौर्य (प्राथमिक स्कूल भौवापुर)

कुलदीप मिश्रा (प्राथमिक स्कूल सरपतहा)

संजय कुमार (पीएस मंगरौली)

उमेश चौरसिया (उच्च प्राथमिक स्कूल कफारा)

निशी यादव (कम्पोजिट स्कूल कंचनपुर)

जगमोहन (कम्पोजिट स्कूल पचासा)

बीरसिंह (कम्पोजिट स्कूल बुद्धुपुरवा)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे